ताजा खबर

उद्योग लगाने जमीन तलाशना अब आसान, ऑनलाइन आबंटन सिस्टम का लोकार्पण
01-Jul-2025 4:06 PM
उद्योग लगाने जमीन तलाशना अब आसान, ऑनलाइन आबंटन सिस्टम का लोकार्पण

सवा लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 1 जुलाई। सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को उद्योगों के लिए ऑनलाइन जमीन आबंटन, और प्रबंधन प्रणाली को लोकार्पण किया। प्रदेश  में उद्योग लगाने के लिए आज 1 लाख 23 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव भी मिले हैं। 

श्री साय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि उद्योग विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीयल डायलॉग-2.0 का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश की नई औद्योगिक विकास नीति पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम-2.0, और ऑनलाइन जमीन आबंटन एवं प्रबंधन प्रणाली का लोकार्पण किया गया है। 

 

श्री साय ने बताया कि प्रदेश में कहां-कहां जमीन रिक्त है, यह उद्योगपति देख सकते हैं। यह सात दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज उद्योग लगाने के लिए 1 लाख 23 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। उद्योगपतियों ने पत्र दिया है। इसमें करीब 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में 5 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पहले ही मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि पहले स्टील, सीमेंट और एल्युमिनियम के क्षेत्र में निवेश आते रहे हैं। अब नये क्षेत्र में निवेश आ रहे हैं। इनमें आईटी, एआई, डाटा सेंटर, और सोलर एनर्जी सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। 


अन्य पोस्ट