ताजा खबर

चंद्रशेखर आज़ाद को नज़रबंद करने से नाराज़ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, अब तक क्या पता चला है
01-Jul-2025 9:06 AM
चंद्रशेखर आज़ाद को नज़रबंद करने से नाराज़ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, अब तक क्या पता चला है

गौरव गुलमोहर

आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को प्रयागराज सर्किट हाउस में रविवार को रोके जाने के बाद काफी हंगामा हुआ.

पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच इस दौरान झड़प भी हुई. भीड़ ने पुलिस की तीन गाड़ियों समेत कई दो पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

झड़प में कई पुलिसकर्मियों और राहगीरों को भी चोटें आई हैं. हालांकि आज़ाद समाज पार्टी ने करछना में घटी इस घटना को एक साजिश बताया है.

चंद्रशेखर को प्रयागराज हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. चंद्रशेखर कौशांबी जा रहे थे. यहां एक बच्ची के साथ बलात्कार की ख़बर आई थी और वो उस बच्ची के परिवार से मिलने जा रहे थे.

इसके अलावा उन्हें प्रयागराज ज़िले के करछना में देवी शंकर के परिवार से मुलाक़ात करनी थी. देवी शंकर की हाल ही में हत्या कर दी गई थी.

लेकिन पुलिस ने प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर ही चंद्रशेखर को रोक लिया और सीधा सर्किट हाउस लेकर पहुंच गई, जहां चंद्रशेखर रावण ने लगभग तीन घंटे कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विरोध किया.

जिसके बाद करछना में मौजूद हज़ारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वहां पथराव हुआ.

आज़ाद समाज पार्टी के प्रयागराज यमुनापार ज़िलाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने अराजक तत्वों द्वारा भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया है.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "चंद्रशेखर रविवार की दोपहर प्रयागराज पहुंचे थे उन्हें पुलिस घंटों तक एयरपोर्ट पर रोका और वहां से लाकर सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया. लाख कहने के बाद भी पीड़ित परिवारों से हमारे नेता को मिलने नहीं दिया गया."

दिनेश चौधरी ने कहा, "करछना में भीड़ को उकसाया गया और उकसाने वालों के नेतृत्वकर्ता सामंती लोग थे. कई वीडियो और फुटेज हमारे पास मौजूद हैं. इस मामले में सिर्फ़ दलित युवाओं को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है, ताकि दलित समाज डर जाए."

डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव ने बीबीसी को बताया, "रविवार को तोड़-फोड़ और आगजनी के मामले में अभी तक कुल 65 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. इनपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई होगी और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों से भरपाई भी करवाई जाएगी."


अन्य पोस्ट