ताजा खबर

जन्मदिन पर थौरानी को बधाई
29-Jun-2025 8:01 PM
जन्मदिन पर थौरानी को बधाई

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष सतीश थौरानी के जन्मदिन पर चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने चैंबर भवन में बधाई दी।

 इस अवसर पर चैंबर महामंत्री अजय भसीन, चैंबर कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया उपाध्यक्ष निलेश तारवानी, प्रणीत सुंदरानी तेजकुमार बजाज, सुनील कुकरेजा ,धनेश मटलानी, चंदन जैसिंघ ,राजूभाई तारवानी सभी ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट