ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशल स्पेस स्टेशन में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की.
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉल के माध्यम से शुभांशु शुक्ला बात करते हुए उनके साहस और योगदान की तारीफ़ की .
पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
बातचीत में शुभांशु ने कहा कि अंतरिक्ष से भारत भव्य दिखता है, जितना वह नक्शे पर भी नहीं लगता. उन्होंने पीएम मोदी से अंतरिक्ष में गाजर का हलवा और आम रस ले जाने का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, ''यह सिर्फ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश की भी यात्रा है, मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.''
शुभांशु शुक्ला इन दिनों नासा के सहयोग से भेजे गए एक्सियम- 4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की यात्रा पर हैं.
शुभांशु शुक्ला बुधवार को ऐतिहासिक यात्रा पर आईएसएस के लिए रवाना हुए. वह राकेश शर्मा की अंतरिक्ष यात्रा के 41 साल के अंतराल के बाद आईएसएस पहुंचे हैं.(bbc.com/hindi)