ताजा खबर

राहुल गांधी के 'महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में गड़बड़ी' के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?
09-Jun-2025 9:03 AM
राहुल गांधी के 'महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में गड़बड़ी' के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 'पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में अनियमितता हुई.'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, " ताउम्र राहुल गांधी आप यह ही ग़लती करते रहे कि धूल चेहरे पर थी, लेकिन आईना पोछते रहे."

हाल ही में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया था कि, 'महाराष्ट्र में मतदाता सूची में फर्ज़ी मतदाता जोड़े गए, मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए गए और बाद में सबूत छिपाए गए.'

राहुल गांधी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के लिए लिखे अपने लेख की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव की चोरी का पूरा खेल. 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था."

महाराष्ट्र की 288 सीटों की विधानसभा के लिए साल 2024 में हुए चुनावों में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की थी, उसने 149 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

जबकि कांग्रेस ने 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उसे महज़ 16 सीटों पर जीत मिली थी.

जबकि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट को 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बाद 20 सीटों पर जीत मिली थी.

वहीं कांग्रेस की एक अन्य सहयोगी पार्टी एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 86 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे 10 सीटों पर जीत मिली थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट