ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 मई। बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा रेत तस्करी रोकने के दौरान रेत लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात कन्हर नदी से रेत तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आरक्षक शिव बच्चन सिंह की रेत लोड ट्रैक्टर के टक्कर से मौत हो गई। मृतक पुलिस आरक्षक के शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम कराने के लिए रामानुजगंज अस्पताल लाया गया है।
बलरामपुर जिले में रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं अब पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं हैं। सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम धौली में कन्हर नदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन और तस्करी की सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची जहां नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जब आरक्षक शिव बच्चन ने रेत लोड वाहन को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही मृतक पुलिस आरक्षक धमनी गांव के रहने वाले थे जो करीब दो साल से सनावल थाना में पदस्थ थे।

रेत तस्करों ने पुलिस आरक्षक को कुचला, कन्हर नदी में रेत तस्करी रोकने गई थी पुलिस टीम।
मृतक पुलिस आरक्षक रामानुजगंज क्षेत्र के धमनी गांव का रहने वाले आरक्षक शिव बच्चन सिंह के भाई देव नारायण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा भाई पुलिस में था उसके साथ रात में घटना हुई है ग्रामीणों ने मुझे इसकी जानकारी दी कि शिव बच्चन का एक्सीडेंट हो गया है। ट्रैक्टर के टक्कर से उसकी मौत हो गई है ऐसा मुझे बताया गया है।


