ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 अप्रैल। बीती रात अग्रसेन चौक पर एक चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और सख्त कार्रवाई की गई।
कार क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 0007 में सवार तीन युवक आधी रात के बाद अग्रसेन चौक पहुंचे और अपनी जान के साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हुए छत पर बैठकर स्टंटबाजी करने लगे। इस करतूत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर फैला, पुलिस हरकत में आई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने यातायात पुलिस और थाना सिविल लाइन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वाहन चालक की पहचान कर उसके निवास पर नोटिस भेजा गया और उसे थाने बुलाकर जवाब-तलबी की गई।
मोटरयान अधिनियम की धाराओं 189 व 119/177 के तहत तत्काल 5300 रुपये का समन शुल्क जमा कराया गया। वहीं, स्टंटिंग में शामिल तीनों युवकों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 170, 126 व 135(बी) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
इन युवकों के माता-पिता और अभिभावकों को थाने बुलाकर समझाया गया कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें न सिर्फ बच्चों को जेल तक पहुंचा सकती हैं, बल्कि पूरे परिवार की छवि पर भी सवाल खड़े कर सकती हैं। उन्हें सलाह दी गई कि बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें और यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें।