ताजा खबर

कृषि विवि स्टार्टअप के उत्पाद जापान और अन्य एशियाई देशों में बिकेंगे
27-Nov-2024 7:24 PM
कृषि विवि स्टार्टअप के उत्पाद जापान और अन्य एशियाई देशों में बिकेंगे

जापान के औद्योगिक समूह के साथ हुआ अनुबंध
 
रायपुर, 27 नवम्बर। कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में संचालित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेन्टर, (राबी) के स्टार्टअप ‘‘उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’’ एवं ‘‘कोनोइके ग्रुप, जापान’’ के बीच आज एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अनिल पासरी एवं कोनोइके ग्रुप के महाप्रबंधक कात्सुफुमि ओत्सुकी ने एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कोनोइके ग्रुप सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हीरोशी सोएजिमा, कार्यकारी अधिकारी तोशिहिरो फुजिवारा और उनकी टीम विश्वविद्यालय के संचालक एवं निदेशक, कृषि महाविद्यालय, के अधिष्ठाता  उपस्थित थे। 
 
इस अनुबंध के तहत इस  स्टार्टअप के उत्पाद ‘‘सॉइल कंडीशनर’’ एवं अन्य उत्पादों को जापान और अन्य उपमहाद्वीपों के देशों में विक्रय किया जा सकेगा। उर्वरक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्टील स्लैग से एक अभिनव उत्पाद, “सॉइल कंडीशनर“ विकसित किया है, जिसमें 13 प्रमुख सूक्ष्म पोषक तत्व हैं। यह उत्पाद फसल उत्पादन में वृद्धि करता है और किसानों की आय को बढ़ाता है। 
 
कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने जापानी प्रतिनिधियों के साथ  विश्वविद्यालय के स्टार्टअप इकोसिस्टम को साझा किया। कोनोइके ग्रुप के महाप्रबंधक कात्सुफुमि ओत्सुकी ने  अपनी लॉजिस्टिक्स कंपनी और जापान में इस उत्पाद को बाजार में लाने की रणनीतियों पर चर्चा की।  इस अवसर पर आई.जी.के.वी. राबी, रायपुर के सीईओ डॉ. हुलास पाठक ने कहा कि इनक्यूबेशन केंद्र ने 300 प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को इनक्यूबेट किया है, जिनमें से 119 स्टार्टअप्स को 13.28 करोड़ रुपये की ग्रांट-इन-एड सहायता के लिए अनुशंसित किया गया है। इन स्टार्टअप्स ने 10 लाख से अधिक किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

अन्य पोस्ट