ताजा खबर

पढ़ाई और खेल में अव्वल लडक़ी ने सुसाइड नोट में लिखा- मंजीत ने मुझे मार डाला!
27-Nov-2024 4:21 PM
पढ़ाई और खेल में अव्वल लडक़ी ने सुसाइड नोट में लिखा- मंजीत ने मुझे मार डाला!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 27 नवंबर।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिलियारीभांठा गांव में 18 वर्षीय पूजा पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पूजा का शव घर में बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिला, जहां से पुलिस को एक बैग, चाकू, चांदी का लॉकेट, मफलर और एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में लिखा था, ‘मंजीत ने मुझे मार डालाज् सॉरी मंजीत!’ इस नोट ने हत्या की आशंका को गहरा कर दिया है।

पूजा पटेल ग्राम भैसमा स्थित प्यारेलाल कंवर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी अव्वल थी और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी थी। घटना के समय उसके मजदूरी करने वाले पिता रामदयाल पटेल और अन्य परिजन काम पर गए हुए थे। दोपहर में जब उसकी मां घर लौटीं, तो दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी। उन्होंने घर के पास एक नकाबपोश युवक को बाइक से भागते देखा। घर के अंदर जाकर मां ने पूजा को बिस्तर पर अचेत पाया।

आनन-फानन में पूजा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उरगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

घटनास्थल से मिले बैग में एक चाकू, चांदी का लॉकेट, मफलर और एक सुसाइड नोट मिला। परिजनों ने कहा कि लॉकेट और चेन उनके नहीं हैं। नोट में लिखे नोट से ऐसा प्रतीत होता है कि मामले को उलझाने की कोशिश की गई हो। पुलिस यह जांच कर रही है कि नोट पर लिखावट पूजा की है या किसी और ने इसे लिखकर छोड़ा है। इसके लिए राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी।

मौके पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन सुसाइड नोट और नकाबपोश युवक को भागते देखने की गवाही के आधार पर पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस ने लव एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच तेज कर दी है। पूजा के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।

पूजा के पिता ने बताया कि घटना के दिन सुबह वह और उनकी पत्नी काम पर चले गए थे। पूजा घर में अकेली थी और घर का दरवाजा पड़ोस में चाबी देकर बंद करने की बात कही थी। परिजनों ने कहा कि पूजा पढ़ाई और खेलकूद में हमेशा से सक्रिय थी और उनके लिए यह घटना पूरी तरह अप्रत्याशित है।

पुलिस मामले की हरसंभव कोण से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल नकाबपोश युवक और सुसाइड नोट को जांच का आधार बनाकर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।

 


अन्य पोस्ट