ताजा खबर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के विरोध में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दी चेतावनी
27-Nov-2024 9:14 AM
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के विरोध में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ़्तारी के विरोध में बांग्लादेश की सीमा को सील करने की धमकी दी है.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है, “कोलकाता में हज़ारों हिन्दू सड़कों पर उतरेंगे और पूरे इलाक़े में विरोध प्रदर्शन होगा.”

उनका कहना है, “हिन्दू जागरण मंच ने सियालदह से डिप्टी हाई कमीशन तक एक प्रदर्शन की अपील की है. सोमवार को हिन्दू लोग पेट्रापोल (उत्तरी चौबीस परगना) की सीमा को सील कर देंगे. मैं भी वहाँ मौजूद रहूंगा. सबकुछ बंद कर दिया जाएगा और आयात-निर्यात का तो कोई सवाल ही नहीं है.”

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रमुख चेहरे और इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका खारिज कर हुए कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

38 साल के चिन्मय दास के ख़िलाफ़ बांग्लादेश दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट