ताजा खबर

150 करोड़ रुपए से 4.5 लाख युवाओं को दिया गया कौशल विकास प्रशिक्षण
26-Nov-2024 7:20 PM
150 करोड़ रुपए से 4.5 लाख युवाओं को दिया गया कौशल विकास प्रशिक्षण

बृजमोहन के प्रश्न पर जयंत चौधरी ने कहा

रायपुर, 25 नवम्बर। विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ के 4.5 लाख से ज्यादा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

श्री अग्रवाल के अतारांकित प्रश्न के जरिए से कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से पूछा था कि, छत्तीसगढ़ के बी पी एल  श्रेणी के युवाओं के कौशल विकास हेतु केंद्र सरकार ने कोई योजना तैयार की है? योजना के तहत कुल कितने राशि व्यय की गई और कितने युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने बताया कि, केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 से 2024 तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 127 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके है और JSS के तहत 30 करोड़ से अधिक रुपए जारी किए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ में पीएमकेवीवाई के तहत अभी तक करीब 1,99,419, जन शिक्षण संस्थान के तहत 1, 10, 819, शिल्पकार प्रशिक्षण स्कीम के रहता 1,08,764 तथा जन शिक्षण संस्थान के तहत 16,632 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


अन्य पोस्ट