ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 26 नंवबर। बिलासपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11:11 बजे अप लाइन पर हुई, जिससे बिलासपुर-कटनी रेललाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया।
इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन ठप हो गया। रेलवे प्रशासन ने तुरंत मौके पर रेस्टोरेशन टीम को भेजा और बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने प्रभावित गाड़ियों को वैकल्पिक मार्गों से भेजने का निर्णय लिया है। इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
रेलवे प्रशासन स्थिति को जल्द सामान्य करने का प्रयास कर रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और पटरी से उतरे डब्बों को हटाने का काम तेज गति से चल रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले रेल सेवा की स्थिति की जानकारी ले लें।