ताजा खबर

आईपीएल नीलामी: कौन हैं अल्लाह ग़ज़नफ़र, जिनकी हो रही है चर्चा
25-Nov-2024 7:03 PM
आईपीएल नीलामी: कौन हैं अल्लाह ग़ज़नफ़र, जिनकी हो रही है चर्चा

सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खरीदे जाने के बाद चर्चा में आ गए हैं अल्लाह गज़ऩफर.

अल्लाह ग़ज़नफ़र अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर हैं. ग़ज़नफ़र ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं.

18 साल के अल्लाह ग़ज़नफ़र को मुंबई इंडियंस ने चार करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है. ग़ज़नफ़र का बेस प्राइज 75 लाख रुपये था.

ग़ज़नफ़र ने मार्च में आयरलैंड के ख़िलाफ़ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था.

ग़जनफर इससे पहले 2024 में आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.

टी20 मैचों में अल्लाह ग़ज़नफ़र ने 16 मैचों में 29 विकेट हासिल किए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट