ताजा खबर

डायरेक्टर हेल्थ को लिखा कड़ा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 नवंबर। आईएमए की रायपुर शाख के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता को छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के सदस्य पद से हटा दिया गया है। यह तर्क दिया गया कि डॉ गुप्ता काउंसिल की बैठकों में गैरहाजिर रहे हैं। इस पूरी कार्रवाई पर डां गुप्ता ने सवाल खड़े किए हैं, और डायरेक्टर (हेल्थ) को कड़ा पत्र लिखा है।
डॉ राकेश गुप्ता को छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में सदस्य मनोनीत किया गया था। यह मनोनयन 28 जनवरी 2022 को हुआ था।
इसके बाद पिछले तीन बैठकों में गैरहाजिर रहने का कारण बताकर काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ अश्विनी गुर्देकर उनका मनोनयन निरस्त कर दिया है।
मनोनयन निरस्त करने की प्रक्रिया पर डॉ राकेश गुप्ता ने आपत्ति की है, और डायरेक्टर (हेल्थ ) को पत्र लिखा है इसमें उन्होंने कहा कि