ताजा खबर

कोलकाता: स्कूल में नाबालिग लड़की से ‘बलात्कार’ के मामले में निदेशक और प्रधानाध्यापक समेत तीन गिरफ्तार
08-Sep-2023 8:50 AM
कोलकाता: स्कूल में नाबालिग लड़की से ‘बलात्कार’ के मामले में निदेशक और प्रधानाध्यापक समेत तीन गिरफ्तार

कोलकाता, 8 सितंबर। कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में नेत्रहीनों के विद्यालय और बाल गृह में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की शिकायत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को संस्थान के निदेशक तथा प्रधानाध्यापक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्कूल में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर 10 साल तक बलात्कार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में स्कूल के निदेशक, प्रधानाध्यापक और रसोइये को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोप सामने आने के बाद संस्थान में पढ़ने वालों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। (भाषा)


अन्य पोस्ट