ताजा खबर

तुनिषा शर्मा की मौत: सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की एसआईटी बनाने का मांग
27-Dec-2022 9:19 AM
तुनिषा शर्मा की मौत: सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की एसआईटी बनाने का मांग

INSTAGRAM/TUNISHA.SHARMA


ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र सरकार अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन करे.

AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक चिट्टी लिखकर कहा, "हम मांग करते हैं कि सरकार तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में एसआईटी गठित करे ताकि खुदकुशी के सच बाहर आ सके."

उन्होंने कहा, “ये हैरान करने वाली बात है कि एक अभिनेत्री ने सेट पर आत्महत्या कर ली. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. जहां पर ये घटना हुई, वहां भीड़भाड़ रहती है और उस समय भी वहां कई लोग मौजूद थे. ऐसे में किसी का आत्महत्या करना आम बात नहीं है और इसकी जांच होनी चाहिए."

उन्होंने लिखा कि आत्महत्या की घटनाओं बढ़ रही हैं और इनके पीछे के कारणों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.

उन्होंने लिखा, "पूरी इंडस्ट्री पर ख़तरा है और इसके लिए ज़िम्मेदार लोग, जो आत्महत्या के लिए मजबूर करते हैं उनको सामने लाना चाहिए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."

तुनिषा शर्मा शनिवार को शूटिंग की जगह पर मृत पाई गई थीं. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट