ताजा खबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त किए जाने पर आम आदमी पार्टी को देश की सबसे कट्टर ईमानदार पार्टी बताया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’विजय सिंगला के भ्रष्टाचार के बारे में ना मीडिया को पता था और ना ही विपक्ष को. अगर भगवंत मान चाहते तो सेटिंग करके अपना हिस्सा मांग सकते थे. वह चाहते तो इस मामले को दबा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपने ही मंत्री के ख़िलाफ़ एक्शन लिया. आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. कट्टर ईमानदार का मतलब है कि अगर हमारा अपना भी कोई चोरी करेगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे’’.
अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस वक्त कई लोगों की आंखों में ख़ुशी के आंसू हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को दुनिया के इतिहास में पहली ऐसी सरकार बताया जो इतना सख्ती से एक्शन लेती है.
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’करप्शन देश के साथ गद्दारी है. भारत माता के साथ गद्दारी है. कुछ भी बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन भारत माता के साथ गद्दारी बर्दाश्त नहीं करेंगे. गर्दन कट जाएगी लेकिन देश के साथ गद्दारी कबूल नहीं है. गद्दारी ना करेंगे ना करने देंगे’’.
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पार्टी और सरकार बिना भ्रष्टाचार के एक साथ चल सकती है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंजाब के एंटी करप्शन ब्रांच ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को गिरफ़्तार कर लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था. मान ने यह भी कहा है कि सिंगला ने गुनाह कबूल लिया है.(bbc.com)


