ताजा खबर

ओवैसी 'मुग़लों की बीवियां कौन थीं' वाली अपनी टिप्पणी पर बोले
24-May-2022 6:44 PM
ओवैसी 'मुग़लों की बीवियां कौन थीं' वाली अपनी टिप्पणी पर बोले

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार यानी 23 मई की रात सवा नौ बजे एक ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट में जो बात कही गई थी, वह एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की थी.

ट्वीट में लिखा गया था, ''मुग़लों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है. लेकिन ये बताओ कि मुग़ल बादशाहों की बीवियां कौन थीं?''

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 24 मई को कहा, ''यह घोर लैंगिक भेदभाव और महिलाओं के अपमान वाली टिप्पणी है. ये तो एक पढ़े-लिखे सांसद हैं लेकिन इससे पता चलता है कि मुस्लिम पुरुष महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. ये महिलाओं को ग़ुलाम बनाकर रखते हैं और बुनियादी अधिकार से भी महरूम रखते हैं. इनके लिए महिलाएं सेक्स ऑब्जेक्ट के अलावा कुछ नहीं हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. ओवैसी में महिलाओं से नफ़रत भरी हुई है.''

मंगलवार को ओवैसी से हैदराबाद में मुग़लों की बीवियां और अमित मालवीय की आपत्ति पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ''वो बच्चा है, बोलते रहता है. मेरी पूरी स्पीच सुनिए. आप स्पीच सुन लीजिए. हाँ मैं, पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत के लिए मुग़लों को ज़िम्मेदार क़रार देता हूँ. बल्कि औरंगज़ेब ज़िम्मेदार है. क़ीमतें बढ़ने के लिए अकबर ज़िम्मेदार है. नौजवानों में बेरोज़गारी के लिए शाहजहां ज़िम्मेदार है.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट