ताजा खबर

फिल्म समीक्षक चौकसे नहीं रहे, अंत्येष्टि शाम को इंदौर में
02-Mar-2022 11:36 AM
फिल्म समीक्षक चौकसे नहीं रहे, अंत्येष्टि शाम को इंदौर में

इंदौर, 2 मार्च।  प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे नहीं रहे। वह पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। चौकसे ने आज सुबह सवा 8 बजे अंतिम  सांस ली। उनका अंतिम संस्कार इंदौर में होगा।

83 वर्षीय चौकसे के कई आलेख व फिल्म समीक्षा देश की प्रमुख फिल्म पत्रिकाओं व अखबारों में प्रकाशित हुईं। कई पाठक उनके लेखन के मुरीद थे। हाल ही में उन्होंने एक अखबार में अपने कॉलम की अंतिम किस्त लिखी थी।चौकसे की अंत्येष्टि बुधवार शाम 5 बजे  इंदौर में की जाएगी।

चौकसे के फिल्म जगत की कई हस्तियों से नजदीकी रिश्ते थे। कपूर परिवार और सलीम खान के परिवार के तो वह बहुत करीब थे।


अन्य पोस्ट