ताजा खबर

रूस को बमबारी रोकने के लिए कहे सरकार: चिदंबरम
02-Mar-2022 10:48 AM
रूस को बमबारी रोकने के लिए कहे सरकार: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि सरकार को यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच सिर्फ़ बातों से संतुलन बनाने की कोशिश बंद करके रूस को बमबारी रोकने के लिए मज़बूती से बोलना चाहिए. इस युद्ध के कारण भारतीयों की ज़िंदगी ख़तरे में है. ये ख़बर अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में दी गई है.

कांग्रेस यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर भी सरकार का विरोध कर रही है. साथ ही जल्द ही भारतीयों को लाने की मांग कर रही है.

हालांकि, ख़ुद कांग्रेस में भी इस मामले को लेकर विरोधाभास दिखाई दिया है. पिछले हफ़्ते कांग्रेस के विदेश मामले विभाग के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा था कि युद्ध समाप्त करने और जल्द से जल्द शांति बहाल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर काम करना चाहिए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट