ताजा खबर

श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 25 मई। झीरम कांड की बरसी के मौके पर नक्सल हमले में शहीद कांग्रेस नेताओं को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एसआईटी जांच पर एनआईए ने रोक लगा दी है। श्री बघेल ने कहा कि जांच में कितनी भी बाधाएं आए, छत्तीसगढ़ सरकार घटना के तह तक जरूर जाएगी। पीडि़तों को न्याय जरूर मिलेगा।
झीरम कांड को 8 साल पूरे हुए। इस मौके पर सीएम हाऊस में श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम रखा गया है। इसमें दिवंगत नेता तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा सहित अन्य को श्रद्धांजलि दी गई। सीएम हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में दंतेवाड़ा, और जगदलपुर में दिवंगत पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया गया।
इस मौके पर सीएम श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ही के दिन भयानक घटना घटी थी। जिन नेताओं पर प्रदेश के सुनहरे भविष्य का दारोमदार था ऐसे 17 नेताओं को मार डाला गया। उन्होंने कहा कि झीरम के शहीदों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। परदे के पीछे का षडय़ंत्र सामने नहीं आ पाया है। श्री बघेल ने कहा कि अब तक दोषी की पहचान नहीं हो पाई है। जनता सबकुछ समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने एनआईए जांच की घोषणा की थी, लेकिन केन्द्र में सरकार बदलने के बाद एनआईए की जांच रूक गई। राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया था, लेकिन एनआईए ने सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि एनआईए की याचिका पर हाईकोर्ट ने अग्रिम विवेचना पर रोक लगा दी है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शहीद परिवारों को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। पीडि़तों को न्याय जरूर मिलेगा। तब तक सरकार चैन से नहीं बैठेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी वर्चुअल जुड़े थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी अपने विचार रखे।