ताजा खबर

गद्दे की फैक्ट्री में लगी आग
24-May-2021 7:41 PM
गद्दे की फैक्ट्री में लगी आग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 मईl
मोवा के समीप दलदसिवनी इलाके के गद्दे की फैक्ट्री में आग लग गईl आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं l फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगीं है, लेकिन अब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका हैl

स्थानीय लोगों के अनुसार आग शार्टसर्किट की वजह से लगी हैl आग बुझाने में समय लग सकता हैl


अन्य पोस्ट