ताजा खबर

सूरजपुर में कोतवाली थानेदार ने भी भांजी लाठियां, एसपी ने किया लाइन अटैच
23-May-2021 7:17 PM
सूरजपुर में कोतवाली थानेदार ने भी भांजी लाठियां, एसपी ने किया लाइन अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 23 मई। कलेक्टर और एसडीएम के बाद अब जिले के एक थानेदार का भी वीडियो वायरल हुआ है जिसमें  एक स्कूटी पर निकले युवक पर लाठी चलाई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने उसे लाइन अटैच कर दिया है।

वायरल वीडियो कोतवाली थाना प्रभारी टीआई बसंत खलको का बताया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खलको एक स्कूटी पर जा रहे दो लोगों को रोकते हैं। पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर कागजात दिखाता है। इसके बाद टीआई उस पर लाठी चलाने लगते हैं। यह देखकर स्कूटी चला रहा व्यक्ति वाहन सहित भाग जाता है। हालांकि पुलिस के एक जवान ने उसे पकडऩे की कोशिश भी की। 

मामला सामने आते ही एसपी राजेश कुकरेजा ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। कोतवाली का प्रभार डीएल शुक्ला को सौंपा गया है। 

आज जिले के भैयाथान इलाके का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एसडीएम प्रकाश राजपूत एक राहगीर को थप्पड़ मारते तथा उठक बैठक कराते दिख रहे हैं। इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट