ताजा खबर

रायपुर / बिलासपुर, 19 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं वी एल संतोष के खिलाफ प्रदेश भर के विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमे प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस विधि के पदाधिकारियों ने सहयोग कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट में बताया है कि जे.पी. नड्डा- अध्यक्ष, बीजेपी,संबित पात्रा- राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा; श्रीमती स्मृति ईरानी- केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार; बीएल संतोष- महासचिव, भाजपा और ऐसे अन्य व्यक्तियों को एआईसीसी अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उसके बाद उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामग्री छापने के लिए, अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया से जाली / भाजपा निर्मित दस्तावेज़ साझा कर मीडिया प्लेटफॉर्म, व्यक्तियों के बीच देश में सांप्रदायिक विद्वेष और नागरिक अशांति पैदा करने, हिंसा को बढ़ाने, नफरत को हवा देने और फर्जी खबरें फैलाने के इरादे से किया गया है।
संबित पात्रा, बी.एल. संतोष, श्रीमती स्मृति ईरानी, जे.पी. नड्डा और अन्य पर आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं 124-A,153A, 295A,298, 499, 503, 504 & 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया और उन्हें कानून के अनुसार सख्त सजा देने की बात कही। रिपोर्ट दर्ज करने में रमेश सिंह, राजेश दुबे, आलोक दुबे, विनीता मदान, भीखम सिन्हा, जितेंद्र दुबे, सुनील सिंह, जमील इरॉकी शामिल थे।