कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 दिसंबर। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन राजागांव में किया गया।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूली बच्चों हेतु मार्च पास्ट,100-200 मीटर दौड़,बोरा दौड़,आलू दौड़,घड़ा दौड़,रस्सी कूद,रंगोली,सामान्य जान,गोला फेंक,चित्रकला,रिले रेस,खो-खो,कबड्डी,व्हालीबाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को रखा गया था एवं ग्रामीणों हेतु कुर्सी दौड़,रस्सा खींच,कबड्डी एवं व्हॉलीबॉल का खेल रखा गया था।
यह क्रीड़ा प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित हुआ जिसमें दस प्राथमिक,तीन माध्यमिक एवं एक हाइ स्कूल के प्रतिभागी बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को सभी व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान जीत प्राप्त करने वाले टीमों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। ग्रामीणों के खेलों हेतु भी उन्हें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान जीत पर पुरस्कृत किया गया।
सायंकाल की बेला में स्कूली बच्चों द्वारा अभिनीत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने ग्रामीणजनों एवं आम जनता का समा बांधते हुए मन मोह लिया एवं पुरस्कार स्वरूप बच्चों के मनमोहक प्रस्तुति पर खुश होकर आम जनता ने रुपए पैसों की बारिश कर दी। मुख्य अतिथि बालसिंह बघेल ने कार्यक्रम आयोजन पर कहा कि स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के खेल हमारे छात्र जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में बहुत आगे तक बढऩे की संभावना नजर आती है,बस बच्चों को हमें अवसर उपलब्ध करवाने की आवश्यकता होती है।
संकुल स्तरीय इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बालसिंह बघेल,कार्यक्रम की अध्यक्षता शामबती नेताम सरपंच राजागांव,विशिष्ट अतिथि उमा नाग जनपद सदस्य कोंडागांव,घुडऩराम नेताम जनपद सदस्य कोंडागांव,भुनेश्वरी बघेल सरपंच बाखरा,सोनसु नेताम सरपंच कुकाडग़ारकापाल,कष्टू राम बंछोर शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष,दशरथ नेताम पूर्व सरपंच राजागांव,दुकारु राम मंडावी उपसरपंच राजागांव, लुदरराम पोयाम उपसरपंच बाखरा,शोभाराम नेताम उप सरपंच कुकाडग़ारकापाल,तीनों पंचायतों राजागांव,बाखरा कुकाडग़ारकापाल के समस्त वार्डपंच,संकुल प्रभारी प्राचार्य श्वेता कर्ष, शंकरलाल बोध प्रधान अध्यापक,राजू राम दीवान संकुल समन्वयक बाखरा, नरेंद्र जैन संकुल समन्वयक राजागांव,संकुल बाखरा राजागांव के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं,कर्मचारीगण,स्वीपर रसोईया,प्रतिभागी बच्चे एवं उनके पालक तथा ग्रामीणजन हजारों की संख्या में उपस्थित थे।