कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 नवंबर। राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को जिले में भव्य आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक ललित चन्द्राकर होंगे। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को समय-सीमा की बैठक में आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
श्री दुदावत ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी केन्द्रों के लिए सीसीटीव्ही, इलेक्ट्रॉनिक बाट, माइस्चर मीटर, बायोमैट्रिक मशीन और आवश्यक पंजियों की व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्र के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी केन्द्रों में पे-आउट की व्यवस्था कराने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी के दौरान कड़ी निगरानी के लिए चेक पोस्ट में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा की और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र धारकों के फौती नामांतरण के प्रकरण का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के लिए भी निर्देशित किया। इसके साथ ही राशन कार्डधारियों के ईकेवायसी कार्य, पशु संगणना कार्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों को सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में उन्नयन कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली।
जनदर्शन में सुनी समस्याएं
कलेक्टर श्री दुदावत ने समय-सीमा की बैठक के पश्चात जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्राम रांधना निवाासी श्री बिकेश प्रधान ने गुणवत्ताहीन बीज के कारण उत्पादन नहीं होने पर बीज कंपनी एवं बीज विक्रेता दुकानदार पर कार्यवाही की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को जांच हेतु अग्रेषित किया।
इसी प्रकार ग्राम बेचा निवासी सुबती बाई ने आवास, ग्राम खड़पड़ी निवासी भागीधर कश्यप हैण्डपंप और भुनेश्वर राठौर ने राजमिस्त्री कार्य को आगे बढ़ाने के लिए ऋण की मांग सहित कई आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर डीएफओ रमेश जांगड़े व श्री गुरूनाथन, जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।