कवर्धा

बाइक से गिरा, 2 घायल
22-Jan-2023 8:34 PM
बाइक से गिरा, 2 घायल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 22 जनवरी।
आज थाना क्षेत्र के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में अलग-अलग हुए मोटरसाइकिल हादसे में 2 लोग घायल हुए जिन्हें आपातकालीन सुविधा डायल 108 और 112 में अस्पताल पहुंचाया। दोनों मोटरसाइकिल सवार अपने मोटरसाइकिल से स्वयं से गिरकर घायल हुए। इस तरह दो  मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अलग-अलग स्वयं से गिरकर घायल हो गये हैं।

 पहली घटना  नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में घटी जिसे थाना के डायल 112 के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु पहुंचाया गया। इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए थाना के आरक्षक झुलु राम वह चालक गीता प्रसाद तिलकवार ने बताया की ग्राम लेंजाखार निवासी कला राम साहू पिता अर्जुन साहू अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09जेएल2306 में चिल्फी की ओर से अपने गांव लेन्जाखार की ओर आ रहा था उसी दौरान एनएच30 में तिवारी होटल के पास स्थित पुल में अचानक स्वयं से गिर गया और बीच रोड में पड़ा रहा है,राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी जिस पर सी4 की सूचना मिलने पर कॉलर से संपर्क कर घटनास्थल बांधा टोला तिवारी होटल के पास से घायल कलाराम को तत्काल डायल 112 वाहन में बिठाकर इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया

दूसरी घटना में ग्राम रघुपारा का व्यक्ति सिंघारी के पास स्वयं के मोटरसाइकिल से गिरकर हुआ घायल हुआ था,  मोटरसाइकिल से सफर कर रहा बुजुर्ग अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के चलते सिंघारी के पास गिरकर घायल हो गया जिसे आपातकालीन सेवा डायल 112 व 108 की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंचा कर पीडि़त को मदद पहुंचाने का कार्य किया गया है। घटना के विषय  में डायल 112 के आरक्षक मोतीराम चंद्राकर व चालक सनत मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार राम रघु पारा निवासी सुदर्शन बंजारे जो कि अपने स्वयं की मोटरसाइकिल से बैजलपुर सिंघारी की ओर जा रहा था उसी दौरान वह अपने मोटरसाइकिल से गिर गया जिससे उसके चेहरे और पैर में चोट आई राहगीरों ने आपातकालीन सेवा हेतु डायल 112 व 108 दोनों को दायर कर घटना की जानकारी दे दी गई थी जिस पर तत्काल पांडातराई थाना के डायल 112 के द्वारा पीडि़त व्यक्ति को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था कि बीच रास्ते में आपातकालीन सेवा 108 की टीम भी घायल व्यक्ति को ले जाने के लिए घटनास्थल की ओर आ रही थी उसे रुकवा कर घायल व्यक्ति को 108 में शिफ्ट कर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।

जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के उपरांत हड्डी टूट जाने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।


अन्य पोस्ट