कवर्धा

पुलिस ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, साप्ताहिक बाजार के दिन निकाली रैली
27-Jun-2022 4:12 PM
पुलिस ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, साप्ताहिक बाजार के दिन निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 जून।
पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के व नशा से आजादी के लिए साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकालकर नशाबंदी का संदेश दिया गया।

पुलिस के जवान थाना प्रांगण से निकलकर बाजार चौक होते हुए मस्जिद चौक के पास से नगर भ्रमण किया। रैली का नेतृत्व एएसआई गोविंद चंद्रवंशी कर रहे थे ।नशा मुक्ति का संदेश देने वाले नारा पुलिस के जवानों के द्वारा लगाए जा रहे थे शराब गांजा बीड़ी सिगरेट जैसे नशा शारीरिक समस्याओं के साथ ही आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी नुकसान का कारण बनता है। पुलिस द्वारा इस तरह पहली बार रैली निकालते हुए लोगों ने देखा कई लोग तो रैली के साथ हो गया और रैली का लोगों पर अच्छा असर पड़ा। खासकर युवा ने पुलिस के इस कार्यक्रम को अच्छा रिस्पांस दिया।

रैली में एएसआई गोविंद चंद्रवंशी ने लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प व इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया। इस तरह आज रविवार को नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया नगर की गलियों में पुलिस के जवानों द्वारा भ्रमण करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गई।

टीआई चुरेंद्र ने  बताया कि नशा करने वाले का सामाजिक मान-सम्मान भी ना के बराबर होता है नशे से ग्रसित व्यक्ति तनाव में रहता है और उसे मानसिक परेशानियां घेर लेती हैं इसके अलावा उसे स्वास्थ्य परेशानियां भी होती है और नशे की चाह में और नशे में अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है। नशा हमारे समाज का अभिन्न अंग नहीं है, क्योंकि ऐसे ही व्यक्ति अपराधों को बढ़ावा देता है, इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए।
 


अन्य पोस्ट