कवर्धा

गाज से मासूम घायल
20-Jun-2022 3:03 PM
गाज से मासूम घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  20 जून।
कबीरधाम जिला के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के सिवनी बहनाखोदरा में आकाशीय बिजली से डेढ़ साल के मासूम के पैर में गंभीर चोट आई है, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से परिजन बच गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

घटना के विषय में मासूम बालक प्रिंस टेकन की मां ने बताया कि कल शाम पानी बरसने के दौरान घर के अंदर दरवाजे के पास बैठे मासूम को गाज ने चपेट में ले लिया, जिससे उसके एड़ी के नीचे का हिस्सा कट कर गिर गया। घटना के तत्काल बाद परिजन उसे इलाज के लिए वैलनेस सेंटर चिल्फी लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि मासूम बालक के लेफ्ट साइड के पैर में एड़ी के नीचे काफी बड़ा भाग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कट कर गिर गया है। बच्चा बहुत छोटा होने के कारण स्टिच  करते नहीं बन रहा था। बच्चे का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया।
 


अन्य पोस्ट