जशपुर

मोबाइल चोरी, गिरफ्तार
12-Jul-2021 5:35 PM
मोबाइल चोरी, गिरफ्तार

                                  
पत्थलगांव, 12 जुलाई। मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को ढाई माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार थाना पत्थलगांव के प्रार्थी रिंकू मण्डल (34)बेलघट्टीपारा रायगढ़ रोड पत्थलगांव ने 25 अपै्रल को अपने कमरे में माबाइल रखकर सो गया था। सुबह किसी अज्ञात चोर ने उसके मोबाइल कीमती करीब 15,000/-रूपये को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी।  

जिले के सायबर सेल की सहायता से पत्थलगांव पुलिस की विवेचना टीम स.उ.नि. राजेश यादव एवं उनके सहयोगी स्टॉफ को चोरी के संबंध में सुराग प्राप्त होने पर आरोपी अजय बंजारे (21) मदनपुर इंजको को हिरासत में लेकर चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट