जशपुर
बिना मास्क लोगों पर 500 रूपये जुर्माना
07-Apr-2021 9:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 7 अप्रैल। बिना मास्क राह में अब चलते दिखे मतलब होगा फाईन। राह चलते लोग हो या बाइक चलाते लोग, सभी को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की हिदायत हमेशा दी जाती रही है। पर लोग बिना मास्क घूमते देखे जाते रहे है। जशपुर रोड थाना के सामने पुलिस ने बुधवार को सडक़ों में बिना मास्क के चल रहे लोगों का 500- 500 रु. चालान काटा। लोगों को इस महामारी के बढ़ते चैन को तोडऩे के लिए हमेशा मास्क लगाकर ही घर से निकलना चाहिए, जिससे खुद भी बचेंगे और दूसरों को भी बचाने में मदद कर सकेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे