जशपुर

नाबालिग का अपरहण, रेप, आरोपी गिरफ्तार
01-May-2024 8:17 PM
नाबालिग का अपरहण, रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 1 मई। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण एवं रेप करने के आरोपी को खरसिया से गिरफ्तार किया।

 पुलिस के अनुसार जशपुर जिले के एक गांव के पिता ने थाना में 30 अप्रैल को सूचना दी कि 29 अप्रैल की शाम से उसकी 17 वर्षीय 4 माह की नाबालिग पुत्री अपने घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। परिजनों ने पता-तलाश की, पता नहीं चला। प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  प्रकरण की जांच दौरान सायबर सेल एवं मुखबिर सूचना से अपहृता का लोकेशन खरसिया डोमनारा में मिलने पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर प्रकरण के अभियुक्त जमीर अंसारी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर अभिरक्षा में थाना लाया गया।

महिला पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने पर नाबालिग पीडि़ता ने बताया कि  29 अप्रैल को जमीर अंसारी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया एवं रेप किया।

अभियुक्त जमीर अंसारी  का कृत्य धारा 363, 366(क), 376, 376(2)(एन) भा.द.सं. 5, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे एक मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।     


अन्य पोस्ट