जशपुर
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल, 108 ने बचाई जान
03-Nov-2022 5:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 3 नवंबर। बीती रात जिले के चंपाटोली एनएच-43 में एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फरार हो गया। बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों युवक सडक़ पर घायल पड़े रहे, 108 की मदद से दोनों युवकों की जान बचाई गई।
जानकारी के अनुसार नवीन मिंज (23) मुटु जगबा का रहने वाला हैं और एक अन्य घायल सिरिडि़प्पा दुलदुला का बताया जा रहा है।
शिवसंत कुमार जिला प्रभारी 108 ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात ट्रक ने एक बाइक में दो सवार व्यक्ति को टक्कर मार कर फरार हो गया। दोनों जख्मी हालत में पड़े रहे, 108 को फोन कॉल आया और तत्काल 108 को रवाना किया गया। दोनों की हालत पहले से बेहतर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


