जशपुर

राइस मिल एसो. की बैठक, कई निर्णय
31-Oct-2022 7:11 PM
राइस मिल एसो. की बैठक, कई निर्णय

जशपुरनगर, 31 अक्टूबर।  जशपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन की  बैठक कांसाबेल में संपन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन में अध्यक्ष या मंत्री नहीं रहेगा और एक कार्यकारिणी कमेटी बनेगी जो मिलजुल कर मिलर्स के हित  हेतु कार्य करेगी।  कमेटी में जशपुर से दिलीप कुमार जैन, बगीचा से राजेश कुमार अग्रवाल, कांसाबेल से  राम गर्ग एवं  त्रिलोक बंशल, पत्थलगांव से अनिल मित्तल, अशोक अग्रवाल,  प्रयाग राज अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल,  विकास कुमार अग्रवाल  का  चयन किया गया।  सर्वसम्मति से अशोक अग्रवाल को संयोजक पद के लिए चुना गया।


अन्य पोस्ट