जशपुर

अवैध शराब जब्त, गिरफ्तार
08-Jul-2022 4:43 PM
अवैध शराब जब्त, गिरफ्तार

जशपुर, 8 जुलाई।  मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी मदन राम चौहान के किराए की घर में छापेमारी किया। आरोपी के घर से 60 बॉटल व्हिस्की 15 बॉटल बीयर के साथ 10350 रुपये पुलिस ने जप्त किया।  आरोपी मदन राम चौहान 45 वर्षीय निवासी ग्राम बसंतपुर थाना बागबहार, को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट