जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 4 सितंबर। नाबालिग बालिका से रेप करने वाले आरोपी को चौकी पण्ड्ररापाठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 16 सितंबर को आरोपी विवेक राम अपने जीजा रामेश्वर और रामनाथ के साथ सांठ-गांठ होकर मोटर सायकल से रौनी गये, वहां पर ईंट-भ_ा में कर रहे प्रार्थी की 14 वर्षीय नाबालिग को भ_ा से रामेश्वर, रामनाथ एवं विवेक द्वारा बहला-फुसलाकर बाहर लेकर मोटर सायकल में बैठाकर दर्रीटोली बहोरा मोड़ जंगल ले जाकर रेप किये, उसके बाद जंगल से रामेश्वर राम एवं रामनाथ अपने घर दर्रीटोली बहोरा चले गये। नाबालिग को आरोपी विवेक राम मोटर सायकल से बैठाकर अपने घर ग्राम लरंगा ले जाकर रेप किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 363, 366(क), 376(3), 34 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना कारित कर फरार थे।
घटना में संलिप्त आरोपी का भाई समीर, रामेश्वर राम, रामनाथ राम को 26 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर प्रकरण के आरोपी विवेक राम कोरवा (20)लरंगा थाना सन्ना को 4 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया गया है।


