अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के बेटे येर नेतन्याहू ने भारत के हिंदुओं से माफ़ी माँगी है.
29 साल के येर सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं.
उन्होंने रविवार को ट्विटर पर देवी दुर्गा की एक तस्वीर साझा की थी, जिनके चेहरे पर लिआत बेन अरी का चेहरा लगा था.
लिआत बेन अरी उनके पिता के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के केस में सरकारी वकील हैं. उन्होंने देवी दुर्गा के चेहरे पर सरकारी वकील की तस्वीर लगा दी थी.
उस तस्वीर में देवी दुर्गा के कई हाथों को अभद्र इशारे करते हुए भी दिखाया गया था.
देवी दुर्गा हमेशा एक शेर के साथ दिखाई जाती हैं. येर ने एक शेर के चेहरे पर इसराइल के अटॉर्नी जनरल की तस्वीर लगा दी थी और उस पर लिखा था, "अपनी औक़ात को पहचानो, तुच्छ लोग."
उनके इस ट्वीट पर कोई लोगों ने काफ़ी नाराज़गी जताई थी, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को माफ़ी माँगते हुए ट्वीट किया.
येर ने लिखा, "मैंने एक व्यंगात्मक पेज से 'मीम' साझा किया था, जिसमें इसराइल के नेताओं की आलोचना की गई थी. मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर का कोई संबंध हिंदू आस्था से भी है. मुझे जैसे ही मेरे भारतीय दोस्तों से इसका पता चला तो मैंने ट्वीट हटा दिया. मैं इसके लिए माफ़ी माँगता हूं."
येर आम तौर पर हिब्रू भाषा में सोशल मीडिया पर लिखते हैं लेकिन माफ़ी माँगने वाले ट्वीट को उन्होंने जानबूझकर अंग्रेज़ी में लिखा है ताकि भारत के ज़्यादातर लोग उसे पढ़ सकें.
येर के ट्वीट पर कई लोगों ने तो काफ़ी सख़्त नाराज़गी जताई थी, लेकिन कई लोग ये भी कह रहे थे कि इसराइल और पश्चिमी देशों में लोग को भारतीय धर्म और संस्कृति के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए येर की बातों को उतनी गंभीरता ने नहीं लिया जाना चाहिए.
येर के माफ़ीनामे के बाद इसराइल में कई लोगों ने अपनी ग़लती पर माफ़ी माँगने की हिम्मत दिखाने के लिए येर की तारीफ़ की लेकिन कई लोगों ने उन्हें ग़ैर-ज़िम्मेदार क़रार दिया.
येर इससे पहले भी कई तरह के विवादों में फँस चुके हैं.
इस महीने के शुरू में उन्हें एक महिला पत्रकार डाना वायस से माफ़ी माँगनी पड़ी थी जब येर ने कह दिया था कि प्रतिष्ठित न्यूज़ एंकर इस मुक़ाम पर शारीरिक समझौते कर पहुँची हैं.(bbc)