अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा, 'फ्रांस के राष्ट्र्पति मैक्रों ज़्यादा दिन नहीं रहने वाले हैं'
21-Jan-2026 11:55 AM
ट्रंप ने कहा, 'फ्रांस के राष्ट्र्पति मैक्रों ज़्यादा दिन नहीं रहने वाले हैं'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को लेकर टिप्पणी की है.

ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो जी-7 की इमरजेंसी मीटिंग में भाग लेने के लिए पेरिस जाएंगे?

ट्रंप ने पेरिस जाने से इनकार करते हुए कहा, "नहीं मैं वहाँ नहीं रहूंगा. क्योंकि इमैनुएल वहां ज़्यादा देर नहीं रहने वाले हैं."

इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि अमेरिका की ओर से “नए टैरिफ़ का अंतहीन बढ़ना” बुनियादी रूप से स्वीकार ही नहीं किया जा सकता.

मैक्रों ने कहा कि यह और भी गंभीर हो जाता है, जब टैरिफ़ का इस्तेमाल “क्षेत्रीय संप्रभुता पर दबाव बनाने के हथियार” के तौर पर किया जाता है.

वह दावोस में विश्व नेताओं के मंच पर बोल रहे थे. यह बयान ऐसे समय आया है, जब कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर नए टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी, जो ग्रीनलैंड को अपने नियंत्रण में लेने की उनकी योजना का विरोध कर रहे हैं.

दावोस में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी ग्रीनलैंड के साथ एकजुटता ज़ाहिर करते हुए कहा, "ग्रीनलैंड और डेनमार्क के साथ हम दृढ़ता के साथ खड़े हैं."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट