अंतरराष्ट्रीय

'यूरोप ब्लैकमेल नहीं होगा', ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की धमकी पर बोलीं डेनमार्क की पीएम
19-Jan-2026 11:22 AM
'यूरोप ब्लैकमेल नहीं होगा', ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की धमकी पर बोलीं डेनमार्क की पीएम

-कैथरिन आर्मस्ट्रांग

ग्रीनलैंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ़्रेडरिक्सन ने कहा है कि "यूरोप को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता".

यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब यूरोपीय देशों के नेता ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की टैरिफ़ धमकियों पर प्रतिक्रिया देने पर विचार कर रहे हैं.

ट्रंप का कहना है कि अगर डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्वीडन और ब्रिटेन उनके प्रस्तावित क़दम का विरोध करते हैं, तो वह फ़रवरी में इन आठ अमेरिकी सहयोगी देशों पर नए टैरिफ़ लगाएंगे.

ट्रंप का प्रस्ताव ग्रीनलैंड को अमेरिका के क़ब्ज़े में लेने से जुड़ा है. ग्रीनलैंड, डेनमार्क का अर्ध-स्वायत्त वाला क्षेत्र है.

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिए अहम है और उन्होंने इसे ज़बरदस्ती लेने के विकल्प से भी इनकार नहीं किया है. उनके इस रुख़ की व्यापक तौर पर आलोचना हुई है.

ट्रंप ने जिन देशों को टैरिफ़ की धमकी दी गई है, उन्होंने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि ट्रंप की योजना संबंधों में एक "ख़तरनाक गिरावट" का जोखिम पैदा करती है.

इन देशों ने एक संयुक्त सैन्य अभ्यास भी किया है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट