अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान रेंजर्स ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार करने का किया दावा
22-Dec-2025 9:04 AM
पाकिस्तान रेंजर्स ने एक भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार करने का किया दावा

पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब के कसूर ज़िले के सीमावर्ती गांव से एक भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, हिरासत में लेने के बाद उन्हें गंडा सिंह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.

पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से हिरासत में लिए गए व्यक्ति की हथकड़ी लगी हुई तस्वीर भी जारी की गई है.

अधिकारियों के अनुसार, भारतीय नागरिक कसूर के गंडा सिंह पुलिस स्टेशन के सहजरा क्षेत्र से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुआ, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, भारतीय नागरिक शरनदीप सिंह जालंधर ज़िले के शाहकोट तहसील के निवासी हैं और उन्हें सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट