अंतरराष्ट्रीय

उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले के बारे में पुलिस ने क्या जानकारी दी?
22-Dec-2025 9:03 AM
उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले के बारे में पुलिस ने क्या जानकारी दी?

बांग्लादेश के गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पुलिस ने कहा कि इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले के बारे में उनके पास अभी तक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वे इसकी जांच कर रहे हैं और इस मामले में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी पर नज़र रखी जा रही है.

अतिरिक्त आईजीपी खांडेकर रफीकुल इस्लाम ने कहा कि यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि संदिग्ध ने सीमा पार की थी या नहीं.

उन्होंने कहा, "कभी-कभी अपराधी भ्रामक जानकारी देकर अपना ठिकाना छिपाने की कोशिश करते हैं. यह भी इसी तरह का एक प्रयास हो सकता है."

"हम जांच जारी रखे हुए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां है. अगर वह देश में कहीं भी हैं, तो हम उसे गिरफ़्तार करने का प्रयास कर रहे हैं."

पिछले हफ़्ते शुक्रवार को बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.

बीते गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़की.

शनिवार को जनाज़े की नमाज़ के बाद उन्हें ढाका विश्वविद्यालय की केंद्रीय मस्जिद के बगल में दफ़नाया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट