अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश: चटगांव स्थित भारतीय वीज़ा केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद
21-Dec-2025 6:42 PM
बांग्लादेश: चटगांव स्थित भारतीय वीज़ा केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद

बांग्लादेश के भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने चटगांव स्थित वीज़ा केंद्र को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की जानकारी दी है.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह फ़ैसला चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर हाल ही में हुए हमले के प्रयास के बाद लिया गया है.

आईवीएसी ने कहा, "यह फ़ैसला चटगांव स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग में हाल ही में हुई एक सुरक्षा घटना के कारण लिया गया है. चटगांव में सभी भारतीय वीजा संबंधी काम 21 दिसंबर से अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे."

बयान में कहा गया, "स्थिति की समीक्षा के बाद वीज़ा आवेदन केंद्रों को फिर से खोलने के संबंध में जानकारी दी जाएगी."

बांग्लादेश के छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद गुरुवार रात को चटगांव में भारतीय उच्चायोग के सामने लोगों के एक समूह ने धरना दिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए अलग-अलग वीडियो में कई लोगों को सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने लाठियों से उन्हें तितर-बितर किया था.

पुलिस ने बाद में घटनास्थल से कम से कम 12 लोगों को गिरफ़्तार किया.

इससे पहले, 17 दिसंबर को जुलाई ओइक्या नामक एक प्लेटफ़ॉर्म ने ढाका में भारतीय उच्चायोग की घेराबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुधवार दोपहर को जमुना फ्यूचर पार्क स्थित आईवीएसी को बंद कर दिया गया था.

हालांकि, ढाका में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र अगले दिन, 18 दिसंबर को फिर से खुल गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट