अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को 90 अरब यूरो का कर्ज़ देने पर सहमति
19-Dec-2025 11:02 AM
यूक्रेन को 90 अरब यूरो का कर्ज़ देने पर सहमति

यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूक्रेन को 90 अरब यूरो का कर्ज़ देने पर सहमति बना ली है.

इससे पहले यूरोपीय नेता इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि क्या रूस की उन संपत्तियों का इस्तेमाल किया जाए जिन्हें युद्ध की वजह से फ्रीज़ कर दिया गया है.

नेताओं का कहना है कि यह समझौता अगले दो वर्षों तक यूक्रेन की सैन्य और आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करेगा. यह फै़सला ब्रसेल्स में हुए शिखर सम्मेलन में एक दिन से ज़्यादा चली बातचीत के बाद लिया गया.

यूरोपीय संघ के प्रमुख एंतोनियो कोस्टा ने एक्स पर लिखा, 'हमने प्रतिबद्धता जताई और उसे पूरा किया'. उन्होंने बताया कि यह कर्ज़ यूरोपीय संघ के साझा बजट की गारंटी पर दिया जाएगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने नेताओं से 200 अरब यूरो की फ्रीज़ हुई रूसी संपत्तियों के इस्तेमाल की अपील की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट