अंतरराष्ट्रीय
-जॉर्ज राइट
थाईलैंड का कहना है कि उसने कंबोडिया के पोइपेट शहर के पास एक "लॉजिस्टिक्स सेंटर" पर बमबारी की है.
पोइपेट को एक बड़े कसीनो हब के तौर पर जाना जाता है और यह दोनों देशों के बीच आने-जाने के लिए सबसे बड़ा भू-मार्ग है.
कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि थाई बलों ने गुरुवार को पोइपेट नगरपालिका इलाक़े में दो बम गिराए.
इसके कुछ ही देर बाद थाई वायुसेना के प्रवक्ता एयर मार्शल जैकक्रिट थम्माविचाई ने कहा कि थाई सेना ने पोइपेट के बाहर उस केंद्र पर हमला किया, जहां बीएम-21 रॉकेट रखे गए थे और इस हमले में किसी भी आम नागरिक को नुक़सान नहीं पहुंचा.
अधिकारियों के मुताबिक़, इस महीने फिर से शुरू हुई लड़ाई में थाईलैंड में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि कंबोडिया में 17 लोग मारे गए हैं. इस संघर्ष के की वजह से क़रीब आठ लाख लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. (bbc.com/hindi)


