अंतरराष्ट्रीय
साल 1996 में श्रीलंका को क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के कप्तान अर्जुन रणतुंगा को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से जुड़े एक मामले में गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा.
बीबीसी न्यूज़ सिंहला के मुताबिक़, कोलंबो मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को सिलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष और अर्जुन रणतुंगा के भाई धम्मिका रणतुंगा को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.
धम्मिका रणतुंगा को रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित आयोग ने गिरफ़्तार किया था.
इस आयोग ने कोलंबो मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि इस मामले में संदिग्ध के तौर पर पूर्व पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा को गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा.
धम्मिका रणतुंगा पर आरोप है कि उन्होंने 2017-2018 के दौरान फ़्यूल खरीदने के लिए तीन लॉन्ग-टर्म टेंडरों को रद्द कर ज़्यादा कीमतों पर लोकल टेंडरों को लागू किया.
इस वजह से सिलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को लगभग 80 करोड़ श्रीलंकाई रुपये का नुक़सान हुआ. (bbc.com/hindi)


