अंतरराष्ट्रीय
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने पुष्टि की है कि बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना में 10 साल की एक बच्ची समेत 15 लोगों की मौत हो गई है.
साथ ही उन्होंने बताया कि हमलावरों में से भी एक की मौत हो गई है.
पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन ने कहा है कि दोनों हमलावर पिता और बेटा थे. पिता की उम्र 50 साल और बेटे की उम्र 24 साल बताई गई है.
पुलिस के मुताबिक़ 50 वर्षीय हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं 24 वर्षीय युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस घटना के बाद 42 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. इनमें वे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो मौके पर ड्यूटी पर मौजूद थे.
पुलिस ने बताया है कि 50 वर्षीय व्यक्ति के पास हथियार रखने का लाइसेंस था. उसके नाम पर छह हथियार रजिस्टर्ड थे और बोंडी बीच से भी छह हथियार बरामद किए गए हैं.
मौके़ से दो विस्फोटक भी मिले थे जिन्हें पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि भविष्य में इस तरह के हमलों से निपटने के लिए हर ज़रूरी संसाधन लगाए जाएंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समाज में 'यहूदी विरोधी भावना' को पूरी तरह ख़त्म करने का भी संकल्प जताया है. (bbc.com/hindi)


