अंतरराष्ट्रीय

सीरिया में आईएस के हमले में तीन अमेरिकियों की मौत
14-Dec-2025 8:49 AM
सीरिया में आईएस के हमले में तीन अमेरिकियों की मौत

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक बंदूकधारी के हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक इंटरप्रेटर (अनुवादक) की मौत हो गई है.

अधिकारियों के मुताबिक़, इस हमले में तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं. इस दौरान हमलावर को मार गिराया गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अमेरिका और सीरिया के ख़िलाफ़ आईएसआईएस का हमला था. उन्होंने कहा कि इसका बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा.

सीरिया की सरकार ने भी इस हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बताया है कि मारे गए लोगों की पहचान 24 घंटे तक सार्वजनिक नहीं की जाएगी. ऐसा उनके परिजनों को सूचना देने के बाद ही किया जाएगा.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट