अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला के साथ तनाव चरम पर, अमेरिका ने ज़ब्त किया तेल टैंकर
11-Dec-2025 8:46 AM
वेनेज़ुएला के साथ तनाव चरम पर, अमेरिका ने ज़ब्त किया तेल टैंकर

US DEPARTMENT OF JUSTICE


दक्षिण अमेरिका में तनाव और बढ़ गया है. अमेरिका ने बुधवार को वेनेज़ुएला के तट के पास एक ऑयल टैंकर को ज़ब्त कर लिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हमने अभी वेनेज़ुएला के तट पर एक टैंकर ज़ब्त किया है, यह बहुत बड़ा है, वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा ज़ब्त किया गया टैंकर है."

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने कहा कि यह टैंकर कई सालों से प्रतिबंधित है क्योंकि इसका संबंध "विदेशी आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने वाले अवैध तेल शिपिंग नेटवर्क में शामिल होने" से रहा है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें ऐसा दिखता है कि अमेरिकी सैनिक हेलिकॉप्टर के ज़रिए जहाज़ पर चढ़ रहे हैं.

वेनेज़ुएला की सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका पर "चोरी" और "अंतरराष्ट्रीय समुद्री लूट" का आरोप लगाया है.

वेनेज़ुएला की सरकार पहले भी आरोप लगाती रही है कि अमेरिका वास्तव में उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने की कोशिश कर रहा है.

अमेरिका ने हाल के हफ्तों में इस क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है. इसे उसने नशीली दवाओं की तस्करी से लड़ने के ख़िलाफ़ अभियान बताया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट