अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा- भारत ने अबतक का सबसे बेहतरीन प्रस्ताव दिया
11-Dec-2025 8:45 AM
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने कहा- भारत ने अबतक का सबसे बेहतरीन प्रस्ताव दिया

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर ने कहा है कि अमेरिका को भारत की ओर से सबसे अच्छी ट्रेड डील का प्रस्ताव मिला है.

जेमीसन ग्रीर बुधवार को अमेरिकी सीनेट की एक कमेटी के सामने पेश हुए थे और भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही.

उन्होंने कहा, “मेरी टीम इस समय, जब हम बात कर रहे हैं, नई दिल्ली में है. भारत में कुछ रॉ-क्रॉप्स और अन्य उत्पादों को लेकर विरोध है. जैसा आपने कहा, उनसे ट्रेड डील करना वाकई मुश्किल काम है. मैं इससे 100 प्रतिशत सहमत हूँ, लेकिन वे काफ़ी आगे बढ़कर बात कर रहे हैं… जैसे प्रस्तावों पर वे हमसे बात कर रहे हैं, वे हमारे देश को अब तक मिले सबसे अच्छे प्रस्ताव हैं. मुझे लगता है कि (भारत) एक व्यवहारिक वैकल्पिक बाज़ार है.”

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिकी ट्रेड वार्ताकार बुधवार से दो दिन के दौरे पर दिल्ली में हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, वार्ता के पहले दिन भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर से मुलाकात की.

वाणिज्य विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "दोनों पक्षों ने भारत-अमेरिका व्यापार और आर्थिक संबंधों से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत भी शामिल है."

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर कई दौर की वार्ता हुई है और यह इसलिए भी बहुत अहम है क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी बाज़ारों में भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट