अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में कल से बच्चों के लिए बंद हो जाएगा सोशल मीडिया
10-Dec-2025 12:27 PM
ऑस्ट्रेलिया में कल से बच्चों के लिए बंद हो जाएगा सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया बुधवार (10 दिसंबर) से 16 साल से कम उम्र के बच्चों को टिकटॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी साइटें नहीं खोलने देगा. सरकार ने कहा, “हम बच्चों की सेहत और सुरक्षा को लेकर यह कदम उठा रहे हैं.” नियम तोड़ने वाली कंपनियों को भारी जुर्माना देना होगा.

दुनिया के कई देश अब ऐसे ही नियम बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ब्रिटेन कहता है, “हम सोशल मीडिया पर सख्त सुरक्षा चाहते हैं.” चीन कहता है, “हम बच्चों के लिए अलग ‘माइनर मोड’ चलाते हैं.” डेनमार्क बोलता है, “हम 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर रोक लगाएंगे, लेकिन कुछ मामलों में 13 से ऊपर छूट दी जा सकती है.” फ्रांस ने 15 साल से कम बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर “माता-पिता की मंजूरी” अनिवार्य कर दी है.

जर्मनी, इटली, नॉर्वे और मलेशिया भी अपने-अपने कानून तैयार कर रहे हैं. अमेरिका कहता है, “13 साल से कम उम्र के बच्चों का डेटा बिना माता-पिता की मंजूरी के नहीं लिया जा सकता.” यूरोपीय संसद 16 साल की न्यूनतम उम्र की बात कर रही है. टिकटॉक, फेसबुक और स्नैपचैट का कहना है, “अकाउंट बनाने की उम्र 13 साल है,” लेकिन कई देशों के आंकड़े दिखाते हैं कि बहुत छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे हैं.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट